Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मृतक के पास से एक डायरी मिली। डायरी में उसका आखिरी नोट मिला है, जिसमें उसने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। नोट में मृतक ने डायल-112 में तैनात सिपाही और होमगार्ड पर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साथियों पर उत्पीड़न का आरोप
पुलिस कांस्‍टेबल ने मुरादाबाद में आत्‍महत्‍या कर ली। उसने साथियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और खुद को फांसी लगाकर जान दे दी। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर में किराये पर रहता था। उसका शव रविवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला।
40 लीटर पेट्रोल को लेकर ब्लैकमेलिंग
पुलिस को कमरे में एक पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गाड़ी पर ही तैनात हेड कांस्टेबल, सिपाही और होमगार्ड चालक को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ही 40 लीटर पेट्रोल की बात भी लिखी है। जिसमें बताया कि उसके साथ यूपी 112 की पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड उसे 40 लीटर पेट्रोल के लिए परेशान कर रहे थे।

इस खबर को शेयर करें: