Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः महिला बीमा अभिकर्ता के साथ सिपाही पर बलात्कार का आरोप लगा है, सिपाही का नाम हिमांशु है जिसके खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. साथ ही सिपाही हिमांशु व उसके पिता के खिलाफ भी  मुकदमा दर्ज हुआ, पिता पर धमकी देने का  मुकदमा दर्ज है.  राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में अयोध्या  सिपाही हिमांशु आया था. प्रयागराज के खीरी थाने में तैनात सिपाही हिमांशु, अयोध्या कोतवाली के अशर्फी भवन चौराहे पर स्थित एक गेस्ट हाउस में बलात्कार हुआ, एफआईआर के मुताबिक महिला अभिकर्ता ने हिमांशु पर अप्राकृतिक दुराचार का वीडियो वायरल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया.

 एफआईआर के मुताबिक दिन में गेस्ट हाउस के कमरे में बंधक बनाकर बाहर से ताला लगाता था. कई दिन तक  बलात्कार होता रहा. किसी तरह से होटल से बाहर निकली. पुलिस अधिकारियों को सूचना दी, अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा कर रहे हैं मामले की जांच, जांच के लिए मामला  प्रयागराज एसएसपी के पास गया था. प्रयागराज एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर जांच की आदेश दिया था. महिला अभिकर्ता कटक उड़ीसा की रहने वाली है, एफआईआर के मुताबिक बीमा दिलाने के लिए हिमांशु ने बुलाया था अयोध्या.

रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी

इस खबर को शेयर करें: