कानपुर के काकादेव नवीन नगर में कांस्टेबल की बेटी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि परिजनों के डांटने और मोबाइल छीनने से आहत छात्रा ने सुसाइड किया है। सूचना पर काकादेव थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची। परिवार के लोग सुसाइड कांड के बाद कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एल-ब्लॉक नवीन नगर में रहने वाले कांस्टेबल जय नारायण मौजूदा समय में भदोही में तैनात हैं। जय नारायण की बेटी आरती उर्फ अंजली (23) बीपीएड "बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन" की पढ़ाई कर रही है। परिवार के लोगों ने होलिका दहन के दिन किसी बात को लेकर बेटी का मोबाइल छीन लिया था। इसके बाद इसी बात को लेकर बेटी ने कुछ कहा तो होली के दिन शुक्रवार को भी उसे फटकार लगा दी। इसी बात से आहत होकर अंजली ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
काफी देर तक अंजलि के कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर परिवार के लोगों ने आवाज दी लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। दरवाजा खटखटाया फिर भी कोई हरकत नहीं हुई। खिड़की से झांक कर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अंजली का शव फंदे के सहारे लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा तब तक शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ चुका था। पास के अस्पताल में उसे लेकर गए, जहां पर डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।

