![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654245575-WhatsApp Image 2022-06-03 at 2.08.06 PM.jpeg)
मुजफ्फरनगरः शाहपुर थाने के हेड कांस्टेबल ने बुधवार की देर रात गश्त करते हुए अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. उसी के साथ गश्त कर रहे कांस्टेबल रिंकू सिंह ने घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी. मौके पर घायल हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार को सीएचसी शाहपुर में भर्ती कराया जंहा से उसकी हालत को गम्भीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया.
गोली मारने की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है. हेड कांस्टेबल द्वारा अचानक खुद को गोली मारने से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. बताया जा रहा है की कुछ दिन पहले ही इसी हेड कांस्टेबल को गश्त करते समय एक सांप ने काट लिया था. थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट- मनोज यादव