मिर्जापुर। भारतीय संविधान के शिल्पकार महान अर्थ शास्त्री, समाज सुधारक, विधिवेदा भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेकर की 134वीं जयंती सोमवार को जनपद में पूरे हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जनपद के प्रत्येक तहसीलो व विकास खण्डो व ग्राम पंचायत स्तर पर भी डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन के विचारो के बारे में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों के बीच उद्बोधित किया गया। विकास भवन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन सहकारिता डॉ जगदीश सिंह पटेल व प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित विकास भवन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह व कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनकी विचारो लोगो के बीच साझा करते हुए अनुश्रवण करने का संकल्प भी लिया गया। इसके अतिरिक्त जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय व कर्मचारियों में बालमुकुन्द्र चतुर्वेदी, अतुल कुमार पाण्डेय, विरेन्द्र कुमार, गुलफाम गद्दी, महेन्द्र कुमार द्विवेदी के डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर जी कठिन पस्थितियों में अनेक विधाओ में शिक्षा ग्रहण करते हुए डिग्री प्राप्त की। उन्होंने इगलैण्ड में जाकर कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने समाज में व्याप्त असमानताएं व कुरीतियों के विरूद्ध लड़ते हुए प्रत्येक वर्ग व व्यक्ति को शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी देश का विकास सम्भव नही हैं। डा0 भीमराव अम्बेडकर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करने के प्रति विशेष बल दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को यह जयंती इस लिए मनाई जाती है कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की जीवनी व उनके कार्यो, विचारो को याद करते हुए हम सब भी अपने जीवन में उसका अनुश्रवण करे और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर है अपना दायित्वीय निर्वहन पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करे दूर दराज से आने वाले गरीब असहाय व अन्य फरियादियों की बातो को सुनते हुए उनका निस्तारण करे यहां बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस बार 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 जंयती मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक दिन तहसील ब्लाक व ग्राम पंचायत स्तर पर अलग-अलग विषयो पर चर्चा करते हुए सफाई अभियान भी चलाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हम सब को यह सीख लेनी चाहिए तथा उनके विचारो को आत्मसात करना चाहिए ताकि हमारे जीवन में परिवर्तन की एक उम्मीद बनी रहें। उनके विजन को अपने जीवन में उतारे तथा व्याप्त कुरीतियों दूर करते हुए एक अच्छे समाज व शिक्षित समाज की स्थापना की दिशा में कार्य करें। चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर हमारे देश को एक सूत्र में बांधने व राष्ट्रीय एकता को जन-जन में फैलाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए संविधान में उल्लेख करते हुए नियम बनाया है ताकि सभी लोगो को संविधान का लाभ लेेते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा जहां-जहां शिक्षा ग्रहण किया गया था कार्य किया गया था ऐसे 05 स्थलो को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समतामूलक, न्यायप्रिय और प्रगतिशील समाज के निर्माण में हम सभी कर्तव्य है कि अपना योगदान करे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 के अलावा राजेश वर्मा व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के जीवन चरित्र को रेखांकित करते हुए उनके महान कार्यो व संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर लोकगायक शिव लाल गुप्ता, सूफिया बेगम व उनकी टीम के द्वारा बाबा साहब के जन्म दिवस पर आधारित सोहर, विकास गीत व शिक्षा जागरूकता पर आधारित कई गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में विद्यासागर प्रेमी द्वारा भी गीत सुनाया गया। मंच का सफल संचालन राजेश कुमार तिवारी ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा सहित विकास भवन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।


