Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। सौरभ मौर्य ने बताया श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं साधना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मां पीतांबरा गौशाला एवं मां पीतांबरा वृद्ध आश्रम का निर्माण जल्द शुरू होगा।

साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ सौरभ मौर्य ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें मां पीतांबरा गौशाला एवं मां पीतांबरा वृद्ध आश्रम के बारे में बताया और कहां की यह पूरे भारत में एक मिसाल होगा, जहां गौ माता की सेवा एवं वृद्ध माता-पिता की सेवा का एक नया आयाम लिखा जाएगा। डॉ सौरभ मौर्य ने यह भी बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को अपने 15 साल के सेवा कार्यों को एक प्रोफाइल के रूप में उन्हें भेंट स्वरूप दिया। डॉ सौरभ मौर्य ने कहा कि उपमुख्यमंत्री जी अपने सरल एवं सौम्य व्यवहार से सबके दिलों पर राज करते हैं और उनके आशीर्वाद से संगठन का यह नया कार्य बहुत जल्द शुरू होगा। श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि संगठन द्वारा यह कार्य एक नई सोच और एक नई ऊर्जा के साथ शुरू होगी, जिसमें गौ माता एवं वृद्ध माता पिता की सेवा पूरे धार्मिक तरीके से की जाएगी। विनोद कुमार ने बताया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इसी सोच को देखते हुए वृद्ध आश्रम का निर्माण होगा एवं हमारी गौ माता तो साक्षात देवी स्वरूप है, जिनके सेवा मात्र से ही संगठन के सभी कार्यकर्ता अपने आप को भाग्यशाली समझेंगे।

इस खबर को शेयर करें: