![Shaurya News India](backend/newsphotos/1735628954-whatsapp_image_2024-12-30_at_8.44.06_pm.jpg)
चंदौली सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में सोमवार को वर्षों पुराना मां काली मंदिर से होते हुए गांव में आने जाने वाले मार्ग को "एक राय एक मशवरा"का फार्मूला देते हुए प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने निर्माण कार्य शुरू कराया । इसे बनाने के लिए कुछ अड़चने आ रही थी । जिसे सैकड़ो ग्रामीणों के सहयोग से हल कराकर शुरू कराया ।
सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में मां काली मंदिर के पास से होते हुए गांव में आने जाने के लिए मार्ग व नाली वर्षों से नही बनी थी । इसे बनाने के लिए कुछ अड़चने भी आ रही थी । जिसे प्रधान ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी व बलुआ पर विनती किया था । जिस पर सोमवार को राजस्व विभाग की टीम व सैकड़ो ग्रामीणो के समक्ष बुलाकर एक राय एक मशवरा के बाद लोगो की रजामंदी होने पर नाली व मार्ग का निर्माण शुरू करा दिया ।
इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि गांव में ऐसा पहली बार हुआ है कि लोगो की सहमति के बाद कार्य शुरू कराया गया । इसमे जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारीयो को धन्यबाद ज्ञापित करता हूं जो समय समय पर सहयोग देते रहे ।
इस दौरान प्रताप नारायण मिश्र,गुप्तेश्वर पाण्डेय,अंजनी पाण्डेय,गोबिंद मिश्रा,बल्लू मिश्रा,श्रीनिवास मिश्र,मुन्नी राय, सुगलाम यादव,बांस नारायण,मुन्नी राय आदि उपस्थित रहे ।