![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734860596-whatsapp_image_2024-12-21_at_7.03.51_pm.jpg)
सकलडीहा, सकलडीहा कस्बा में सड़क के दोनों पटरी में लाखों की लागत से सीवर पाइप और चेंबर बनाया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि नाला निर्माण कार्य अभी अधूरा पड़ा हुआ है। जगह जगह ढक्कन टूटा और अधूरा पड़ा हुआ है। जो दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसके बाद भी प्रधान से लेकर सचिव और पंचायत विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए है।
कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि मानक के अनुरूप कार्य नहीं होने के बाद भी भुगतान किया जा रहा है। जिसे लेकर काफी आक्रोश है। जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच की मांग किया है।
सकलडीहा कस्बा में ग्राम सभा की ओर से बीते तीन माह पूर्व सीवर पाइप व चैंबर का निर्माण कराया जा रहा है। कस्बावासियों का आरोप है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं होने के कारण जगह जगह चैंबर का ढ़क्कन टूट गया है। सीवर के लिये खोदा गया गड्ढा का मिट्टी सड़क पर होने के कारण मार्ग सकरा और जाम लग रहा है।
कई जगह चैंबर पर ढ़क्कन भी नहीं लगाया गया है।जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिकायत के बाद भी प्रधान से लेकर सचिव और पंचायत विभाग के अधिकारी मौन साधे हुए है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तो दूर पूरा नहीं होने के बाद भी भुगतान को लेकर जल्दवाजी किया जा रहा है।
ग्राम सभा के धन का खुलेआम दुरूपयोग किया जा रहा है। जिला प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। बीडीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जायेगा। लापरवाही पर संबधित के खिलाफ नोटिस जारी किया जायेगा।
रिपोर्ट आलिम हाशमी