सकलडीहा चंदौलीः क्षेत्र के डेवढील स्थित तालाब के समीप रविदास मंदिर निर्माण कार्य कई वर्ष से रुका था ।उक्त कार्य के लिए सपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डा विरेंद्र कुमार बिंद ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग कर शुरू कराया ।साथ ही कहा कि संत महापुरुषों के गांव में मंदिर से युवाओं को उनके बताए हुए पथ चलने की प्रेरणा मिलती है।
संत रविदास के बारे में बताया की उनका जन्म वाराणसी में हुआ था। रविदास एक साधारण पृष्ठभूमि से थे उनका जन्म मोची परिवार में हुआ था यह पेशा उस युग के सामाजिक पदानुक्रम में निम्न जाति का माना जाता था। अपनी मामूली शुरुआत के बावजूद संत रविदास हिंदू धर्म में आध्यात्मिक और भक्ति आंदोलन में एक प्रमुख व्यक्ति बन गए। उनका जीवन और शिक्षाएँ प्रेम भक्ति और समानता के विषयों पर केंद्रित थीं। उन्होंने जाति व्यवस्था को चुनौती दी और इस बात पर जोर दिया कि सभी व्यक्ति उनकी सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना प्रेम और भक्ति के माध्यम से भगवान की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन को जात-पात से ऊपर उठकर उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलना चाहिए।
इस दौरान संतोष कुमार, शशिकांत,राधेश्याम,रामाश्रय,नथुनी,विनोद,सीताराम,रामाधार,देवशरण,दिनेश,रामलोचन,चंद्रशेखर भगवान दास,अक्षय कुमार,जय हिंद आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708321361-520491120.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708321369-1325063227.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1708321377-1243466507.jpeg)