Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मानक व अधिकारियों के दिशा-निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए तय सीमा से अधिक सड़क घेरकर ठेकेदार वाहनों की पार्किंग करा रहे हैं। इससे जाम की समस्या हो रही है। ठेका मिलने के कारण ठेकेदारों की मनमानी जारी है। अब तक कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं हुई है।गिने-चुने वाहनों और कुछ स्टैंड संचालकों पर कार्रवाई का कोरम पूरा किया जा रहा है

30 की जगह 60 फीट की जगह घेरने वाले ठेकेदार धड़ल्ले से गाडियां खड़ी करवा रहे हैं। सामान्य दिनों में वाहन स्टैंड पर वाहनों की कतारें होती हैं। वीआईपी के आने पर केवल वाहन ही नहीं बल्कि पूरा स्टैंड ही गायब हो जाता है। नगर निगम की ओर से 18 जगहों पर दो पहिया से लेकर बड़ी गाड़ियों की पार्किंग का ठेका दिया गया है। इसके अलावा ऑटो और ई रिक्शा के लिए 24 स्थानों का भी ठेका दिया है।


पांडेयपुर, संयुक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय के पास, एलटी कॉलेज के पास, बीएसए कार्यालय के पास, मंडुवाडीह फ्लाईओवर के नीचे, सारनाथ म्यूजियम, बकरिया कुंड, कचहरी, राजघाट, संकटमोचन, अस्सी घाट, कलेक्ट्रेट, कबीरा कॉम्प्लेक्स, काली महाल, हेरिटेज अस्पताल के पास, गोदौलिया, गिरजाघर के आस-पास इसे देखा जा सकता है।


किसके बल पर घेर रहे सड़क?
यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सड़कों पर वाहन खड़े न हों, इसके लिए निगम की ओर से ठेका दिया जाता है। इसके बाद भी स्टैंड संचालक अधिक सड़क घेरकर वसूली कर रहे हैं। इसे अवैध स्टैंड की श्रेणी में रखा जाता है।

 

रिपोर्ट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: