फिल्म की रिलीज टाल दी गई थी. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी लेकिन सिख समुदाय की आपत्ति की वजह से इसे टाल दिया गया था.
मामला कोर्ट में था. हालांकि, अब कंगना और उनके फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि फिल्म को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है.
फिल्म की रिलीज की तारीख अब जल्द ही तय होगी.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)