Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान के लखनऊ सेक्टर ने वाराणसी के पूर्व सीएमओ महेन्द्र प्रताप चौरसिया के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि नौकरी के दौरान उन्हें एक करोड़ 91 लाख दो हजार 830 रुपये की आय हुई। इस अवधि में उन्होंने दो करोड़ 51 लाख 80 हजार 461 रुपये खर्च किए। जांच में वह अपनी आय से 60 लाख 77 हजार 631 रुपये खर्च करने के बारे में संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।


शासन को वर्ष 2017 में वाराणसी में तैनात रहे सीएमओ महेन्द्र प्रताप चौरसिया के खिलाफ शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस को जांच के आदेश दिए गए थे। विजिलेंस के इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है।

वह अपनी जांच के दौरान आय से अधिक खर्च के बारे में टालमटोल वाला रवैया अपनाये रहे थे। उनके जवाब से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए थे।

जांच रिपोर्ट के आधार पर ही शासन ने विजिलेंस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। महेन्द्र प्रताप चौरसिया मूल रूप से गाजीपुर के सैदपुर के रहने वाले हैं

जबकि इस समय वाराणसी के सारनाथ, अकथा तिराहा पर रहते हैं। विजिलेंस के अफसरों के मुताबिक साक्ष्य जुटा लिए गए है।

रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: