![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717396490-1000163419.jpg)
रामनगर साहित्य नाका मोड़ स्थित देसी शराब के ठेके पर 24 घंटे मिलती है देशी दारू स्थानीय पार्षद के विरोध के बावजूद सारे नियमों को ताख पर रखकर सुबह 6:00 बजे से ही बिक्री शुरू हो जाती है
और लगता है शराबियों का जमावड़ा महज १०० मीटर की दूरी पर प्रसिद्ध सिहावीर बाबा का मंदिर और आसपास कई संभ्रांत लोग भी रहते हैं
यहां महिलाओं द्वारा विरोध के बावजूद प्रतिदिन प्रतिबंधित समय में शराब की बिक्री निर्धारित मूल्य से ज्यादा रेट पर की जाती है
लबे रोड हो रहे इस अवैध कृत्य से आबकारी विभाग एवं स्थानीय प्रशासन भी मौन धारण किए हुए हैं
रिपोर्ट: संतोषअग्रहरि