कानपुर के फज़लगंज मे वर्ष 2021 मे दम्पति व उनकी पुत्र की नृशन्स हत्या करने वाले गौरव शुक्ला और हिमांशु सिंह को अदालत ने मरने तक जेल मे रहने की सजा सुनाई है।
क़ातिल गौरव ने साथी संग मिलकर अपने दोस्त किराना कारोबारी प्रेम किशोर, उसकी पत्नी ललिता व 12 साल के नैतिक की लूट के बाद उनके ही घर मे लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी थी।
अदालत ने ट्रिपल मर्डर की इस घटना को नृशन्स माना और कातिलो की मौत होने तक जेल मे ही रहने की सजा सुनाई।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)