Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः रविवार को आगरा जनपद के थाना अछनेरा के अंतर्गत आने वाले गांव नागर में एक बार फिर से 2 दिन बाद गौ माता का देहांत हो गया यह घटना निरंतर चल रही है और 8 दिन के अंदर तीन गौ माताओं का निधन हो गया है जानकारी मिलने के बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीएम किरावली को फोन करके सूचित किया उन्होंने तुरंत प्रभाव के साथ डॉक्टरों की टीम भेजी जांच के लिए डॉक्टरों ने जांच के दौरान बताया है कि गौ माता का देहांत हार्ट अटैक के कारण हुआ है हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गौ माता का अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम संस्कार करने वालों में बॉबी गोला राष्ट्रीय महासचिव भारतीय दिव्यांग यूनियन जगमोहन चौधरी बादल आंसू हरवीर चौधरी सोमपाल चौधरी मोनू सोनू तोता सलून संजू सुनील आदि ग्रामवासी मौजूद रहे. मैं प्रशासन व योगी सरकार से आग्रह करता हूं कि आवारा गांव वंश को एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए और उनकी उचित देखभाल की जाए.

रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: