Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में आज लंका पुलिस द्वारा रविदास पार्क के पीछे बबुरानी के पास से 01 नफर अभियुक्त साजिद पुत्र अमीनुद्दीन निवासी गौसिया मस्जिद के पास मिरधान थाना फरीदपुर जनपद बरेली उम्र 24 वर्ष को समय करीब 07.10 बजे गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


घटना विवरणः-
आज संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चेकिंग, वांछित/ पुरस्कार घोषित अभियुक्तो की तलाश के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि थाने से सम्बन्धित मुकदमे का इनामिया अभियुक्त रविदास पार्क की तरफ आ रहा है। सूचना पाकर थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एक व्यक्ति को घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद हुआ । 


पूछताछ विवरण-
    अभियुक्त  द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मैं गौ तस्करी करता हूँ तथा मेरे खिलाफ लंका थाने में गौ तस्करी का मुकदमा दर्ज है । उसी मुकदमे में गिरफ्तारी के डर से मैं पुलिस से छिप कर रह रहा था तथा आज मैं अपने वकील से जमानत के सिलसीले में मिलने जा रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया एवं कब्जे से बरामद तमन्चा व कारतूस के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि यह तमन्चा व कारतूस मैने अपनी सुरक्षा के लिए रखा है इसके डर से कोई मुझसे उलझता नहीं है और मैं अपना काम आसानी से कर पाता हूँ। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. साजिद पुत्र अमीनुद्दीन निवासी गौसिया मस्जिद के पास मिरधान थाना फरीदपुर जनपद बरेली  उम्र 24 वर्ष ।
विवरण बरामदगी
1. एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.12 बोर बरामद ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-  दिनांक गिरफ्तारी 13.04.2024 को रविदास पार्क के पीछे बबुरानी के पास से, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण - 
1.    मु0अ0सं0 0144/2024 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
2.    मु0अ0सं0 0362/2023 धारा 429 भा0द0वि0 व 5/3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.    प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
2.    उ0नि0 शिवाकर मिश्रा चौकी इंचार्ज बीएचयू, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
3.    उ0नि0 रोहित सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।
4.    का0 सूर्य प्रकाश, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी। 
5.    का0 सत्येन्द्र गौंड, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: