मीरजापुरः पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा थाना को0देहात पर पंजीकृत धारा गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित 15 हजार रूपये के ईनामियां अभियुक्त सद्दाम अली पुत्र मो० शरीफ निवासी गौर मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा पहाड़ी पर पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के दाँहिने पैर में गोली लगी।
घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम अली उपरोक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- रिम्मी कौर