आगराः जिले में नहीं रुक पा रही है गो तस्करी भारी तादात में गाय माता को काटने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं कंटेनर में भरकर गो तस्कर
अंतर राज्य गौ तस्कर के हौसले बुलंद नहीं है कोई डर आगरा पुलिस एवं योगी सरकार का आसानी से एक जिले से दूसरे जिले में भरकर कंटेनर को बड़ी आसानी से ले जा रहे हैं बिहार एवं मेवात कल रात्रि बटेश्वर धाम से 38 गोवंश को कंटेनर में भरकर बटेश्वर इटावा मार्ग पर हिंदू महासभा पदाधिकारी ने कंटेनर को रोका
वहां में कंटेनर KA51AA3654 मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज गाय मुक्त कराकर बसई अरेला गौशाला में भिजवाहिंदू महासभा का आरोप प्रशासन का नहीं मिल रहा सहयोग
कल की कार्यवाही में राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट बृजेश भदोरिया सौरभ शर्मा मनीष पंडित जी बाबू भाई मनीष कुमार के सर्च ऑपरेशन को मिली बड़ी कामयाबी गाय माता के सम्मान के लिए सर्च ऑपरेशन चालू रहेगा