सकलडीहा।तहसील पर शुक्रवार को भाकपा माले के लोगो ने प्रदर्शन कर धरना दिया।इससे पूर्व कस्बा का भ्रमण कर जुलूस निकाला ।इस दौरान माले नेताओ ने कहा कि अजय प्रजापति के हत्या में अभी तक न्याय नही मिला।इसलिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।उन्होंने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग किया।
आपको बता दे कि धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर कुछ लोगो ने अजय प्रजापति पर हमला कर दिया था।जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।इसी मामले को लेकर माले कार्यक्रताओं में रोष है।शुक्रवार को इनलोगों ने सकलडीहा कस्बा में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
साथ ही तहसील परिसर में धरना दिया।इनलोगो ने शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए फरार हत्या के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी,अजय की पत्नी मंशा को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख मुआवजे की मांग किया।
कहा जल्द यह मागे पूरी नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।शशिकांत सिंह,अखिल भारती, श्रवण कुशवाहा,शायमदेई,हरिशंकर विश्वकर्मा,मुन्नी लाल,रमेश राय सहित भारी संख्या में माले कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।