Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बीएचयू में 40 से अधिक देशों के छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ ही शोध और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। कुछ वर्षों में छात्रों की बढ़ी संख्या को देख विश्वविद्यालय प्रशासन भी सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। मधुर मनोहर अतीव सुंदर, ये सर्व सुंदर विद्या की राजधानी का भाव अब सात समंदर पार रहने वाले छात्रों के मन में तरंगित हो रहा है। महामना की बगिया 
विदेशी छात्रों की पहली पसंद बनी है। शैक्षिक सत्र 2018-19 के दौरान बीएचयू में 141 विदेशी छात्र पढ़ते थे। अब शैक्षिक  (2023-24) संख्या 300 के पार पहुंच गई है।

बीएचयू में 40 से अधिक देशों के छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ ही शोध और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। विदेशी छात्रों के बढ़ोतरी को देखकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। विदेशी छात्रों को रहने के लिए जहां अलग इंटरनेशनल सेंटर बनाया गया है। यहां उनके खान-पान, खेलकूद की व्यवस्था भी है। वहीं छात्राओं के लिए भी नया हॉस्टल बनकर तैयार है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई का माहौल और रहने की व्यवस्था को देख विदेशी छात्रों का झुकाव बढ़ रहा है।

इस समय नेपाल, बांग्लादेश, मॉरीशस,नैरोबी , थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, जापान, दक्षिण कोरिया , श्रीलंका यूएसए , बांग्लादेश, भूटान, इंग्लैंड समेत 40 देशों के करीब 300 छात्रों ने दाखिला लिया है।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: