पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा विवेक सिंह के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई बैठक के दौरान ऑनलाइन ई समन वारन्ट तामीली का प्रशिक्षण दिया गया
एवं शहर में हो रही चोरी, नकबजनी, लूट जैसी घटनाओ को गम्भीरता से लेते हुये चर्चा की गई चर्चा दौरान चोरी, नकबजनी, लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपी के संबंध में
जानकारी एकत्र करे एवं उनके गतिविधियों पर नजर रखे, रात्रि गस्त मुस्तैदी से करे पेंडिंग अपराध/पेंडिंग चलान, महिला संबंधी अपराध, एसएसीएसटी के प्रकरण एवं राहत प्रकरण तथा किशोर न्यायालय के लंबित प्रकरण पेंडिंग 173 ( 8 ) के अपराध एवं खात्मा खारजी, गम्भीर अपराध, सीएम हेल्प लाइन, के मामले में निराकरण एवं अपराध का समय सीमा के अन्दर निकाल किये जाये,
व्ही.सी.एन.बी.
का उचित संधारण, गुम इंसान एवं अपहृत बालक बालिकाओं की दस्तयाबी, मर्ग निकाल, चिन्हित
अपराधों के निकाल, एवं जेल रिहाई, अवैध परिवहन रोकने व अवैध परिवहन पर कडी कार्यवाही करनें
के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,
साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अधिक से अधिक
कार्यवाही करते हुए आरोपियों को बाउण्ड ओवर कराए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही नशे के
कारोबार में संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाकर सख्त प्रभावी कार्यवाही करने एवं
NCRP पोर्टल का सुचारू रूप से थाना स्तर पर संचालन किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा अनिल सोनकर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक
कुमार लाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिवाली चतुर्वेदी, श्रीमती रितु उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक
(मुख्या.) श्रीमती हिमाली पाठक, व जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित
रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087957-478111675.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725087765-1450742441.jpeg)