वाराणसी: रामनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे अपराधी अयान उर्फ इश्तियाक उर्फ इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देशों के तहत की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अयान पंचवटी इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने 23 दिसंबर 2024 को उसे गिरफ्तार कर लिया।
अयान और उसके साथी दिनेश उर्फ क्रान्ति और हैदर मिलकर वाराणसी और रामनगर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर अपना गुजारा करते थे।
अयान ने पूछताछ में बताया कि उसके साथी जेल में हैं, और वह खुद छिपकर रह रहा था। उसे लगा था कि अब पुलिस का ध्यान उस पर नहीं होगा, इसलिए वह घर लौट आया था।
अयान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट रोशनी