Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने दबोचा, धारा 105 में था वांछित


चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चल रहे वांछित/वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

 

बबुरी थाना प्रभारी सूर्यप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त संजय कुमार को ग्राम खुरूहुजा स्थित पक्का नारा ओपन जिम के पास से सुबह करीब 9:55 बजे गिरफ्तार किया। 40 वर्षीय संजय कुमार ग्राम खरगीपुर थाना अलीनगर चंदौली का रहने वाला है।

 

अभियुक्त के खिलाफ थाना बबुरी में मुकदमा संख्या 21/25 धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सूर्य प्रकाश मिश्रा के अलावा निरीक्षक विभूतिनारायण राय, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल अशोक यादव और विशाल गिरी की टीम शामिल रही। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

रिपोर्ट- आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: