
वाराणसीः रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बाणासुर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 4 करोड़ रुपए का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा आवंटित कर दिया गया है. वाराणसी के सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष "हंसराज विश्वकर्मा ", पूर्व भाजपा विधायक "सुरेंद्र नारायण" , वर्तमान अपना दल के जिला अध्यक्ष "नागेंद्र पटेल ", वर्तमान रोहनिया विधानसभा के विधायक "डॉ• सुनील पटेल" एवं वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष "पूनम मौर्या "की उपस्थिति में प्रसिद्ध बाणासुर धाम मंदिर में उपस्थित कुंड का जीर्णोद्धार एवं मंदिर प्रांगण को भव्य स्वरूप देने के लिए भूमि पूजन किया गया.
इस पावन अवसर पर वार्ड नंबर 38 ककरमत्ता के योग्य ,प्रिय, संघर्षशील एवं कर्मठ भावी महिला प्रत्याशी श्रीमती "मंजू सिंह मौर्य" उनके पति डॉ• आर•बी• सिंह, सहयोगी बाबू आर्य ,संजय जी ,गुरुप्रसाद राणा , राकेश जी, मुन्ना पटेल, छोटेलाल पासवान आदि जन लोग उपस्थित होकर इस भूमि पूजन के साक्षी बने.