![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731057871-whatsapp_image_2024-11-07_at_5.46.22_pm.jpg)
गोपीगंज नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व डाला छठ के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओ ने अस्ताचल गामी सूर्य देव को अर्घ अर्पित कर विधि विधान पूर्वक पूजन कियाlगंगा घाट जाने वाले हर मार्गो पर आस्था की भीड़ नजर आई lसुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा के साथ घाट पर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l
मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरु हुए महापर्व के तीसरे दिन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व आस्था व श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया lगांव मे तालाब, सरोवर के साथ गंगा घाट पर वेदी बनाने के साथ ही अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाए परिजनो के साथ पूजन सामग्री लेकर गंगा घाट पर पहुचने लगी थीlसूर्य देव के अस्ताचल गामी होते ही
अर्घ देने के साथ आराधना का क्रम शुरु हो गयाlगंगा मे उतरी महिलाओं ने विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर जल अर्पित कियाl शुक्रवार को एक बार फिर आस्था की भीड़ उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करेगीl सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंगा मे बैरिकेटिंग की गई थी जल पुलिस के साथ बड़ी संख्या महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे l
कोई डीजे तो कोई ढोल ताशा के साथ पहुचा गंगा घाट
गोपीगंज नगर के साथ रामपुर गंगा घाट मार्ग भक्ति मय नजर आया lबाजार मे फलफूल व अन्य प्रसाद की खरीददारी के लिए दोपहर तक जहा भीड़ बनी रही वही अपराह्न गंगा घाट पर व्रती महिला व उनके परिजन बास की दौरी और डलिया मे पूजन सामग्री सजाकर सूप आदि के साथ गंगा घाट की ओर बढ़ चले तो अदभुत नजारा दिखाई दिया ऐसा लगा कि आमजन मानस भगवान भास्कर की आराधना मे लीन हो गया हैl
डीजे व ढो़ल ताशा की मधुर ध्वनि के बीच नंगे पांव आस्था की भीड़ रामपुर घाट की बढ़ती गईlविधि विधान पूर्वक पूजन कर सुबह फिर उदयाचल गामी भगवान भास्कर को अर्घ देने की आशा मे वापस लौट गएl इस मौके पर अरुण कुमार गिरी उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर,प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी करते रहेl
इस मौके पर नगर पालिका परिषद और ग्राम प्रधान की ओर से साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थीl इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्त,पूर्व प्रधान आद्या प्रसाद तिवारी,प्रधान प्रतिनिधि मून्नू तिवारी, आलोक मिश्र,बिट्टू सिंह,सत्येंद्र दुबे,सतनु मोदनवाल आदि रहेl
रिपोर्ट जलील अहमद