चन्दौली धानापुर नरौली गांव निवासी मछुआरे की मछली पकड़ते समय गंगा में डूबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी। नरौली निवासी मिंटू पुत्र हरिवंश निषाद (25 वर्ष) शनिवार को गंगा में मछली पकड़ने के लिए गया था।
उसी दौरान अचानक मिर्गी आ गई और वह गहरे पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714893053-2014132061.jpeg)
घाट किनारे मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी