Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली लोकनाथ स्नातकोत्तर  महाविद्यालय रामगढ़ में शुक्रवार को दीपोत्सव कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गया ।  कालेज की छात्राओं ने सभागार को सुंदर तरीके से सजाया। पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता तथा विद्यार्थियों ने निश्चप्रयोज्य वस्तुओं द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई।

 


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनंजय सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती,बाबा कीनाराम,और लोकनाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलन कर के किया।

 

इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।जिसमे साज सज्जा प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण डी एल एड संकाय द्वारा निर्मित अयोध्या धाम का दीपोत्सव रहा।वहीं प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा प्रथम प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

 

दीपोत्सव कार्यक्रम में छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रबंधक धनंजय सिंह ने कहा कि यह दीपोत्सव पर्व हम सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए इस दिव्य अवसर पर हम अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। निश्चित ही यह पर्व हम सभी के जीवन में प्रकाश लेकर आएगा। हम इस प्रकाश से अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े। 

 

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. विनय सिंह, डॉ. विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक कुमारी, डॉ0 नीलम प्रजापति, सरिता प्रजापति,रफत जहां, डॉक्टर विनय कुमार सिंह, डॉक्टर प्रेमचंद पांडेय,मदन राम, सत्य प्रकाश सोनकर,अभय यादव पीके,सिद्धार्थ ओझा, प्रभाकर चौधरी, मनोज सिंह, आकाश,सरिता,पूर्णिमा,नेहा, काजल,मुकेश साहनी आदि लोग उपस्थित रहें।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: