![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726735034-whatsapp_image_2024-09-18_at_7.39.03_pm.jpg)
चंदौली पूरा सोनहुला कैथी स्थित गांव में मंगलवार की शाम को विश्वकर्मा पूजनोत्सव के बाद देर रात तक दूर दराज से आये कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे । सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही ।
कैथी स्थित गांव में विगत 22 वर्ष से श्री श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव समिति द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता आ रहा है । इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
वाराणसी से मां सरस्वती अम्बे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों चन्द्र मोहन,मस्ताना,पिंकी,सुरेश,आनन्द आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जो देर रात तक चलता रहा ।
आयोजक कार्यक्रम के अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा व प्रमुख मार्गदर्शक दिनेश मोदनवाल ने कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । देर रात को आरती,हवन पूजन हुआ ।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रामजी मोदनवाल,शिवम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,जितेंद्र विश्वकर्मा,नीरज विश्वकर्मा,सूरज ,सुनिल,अंकित,शिवम,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी