Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

महाकुंभ 2025 के सेक्टर 07 में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कलाकुंभ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। इस प्रदर्शनी में रोजाना औसतन नौ से दस हजार लोग प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, पुरातात्विक इतिहास और 3डी माध्यम से महाकुंभ की जानकारी का अनुभव ले रहे हैं। बीते पंद्रह दिनों में लाखों श्रद्धालु इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बन चुके हैं।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कलाकुंभ का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। नागवासुकी क्षेत्र में दो लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैला यह कलाकुंभ सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों के साथ-साथ महाकुंभ के ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी प्रस्तुत कर रहा है।

यहां देशभर के कलाकार नृत्य, संगीत और नाटकों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चों के लिए विशेष किड्स जोन, एआर/वीआर सेक्शन और क्विज जैसी रोचक गतिविधियां भी आयोजित की गई हैं, जिनमें बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कलाकुंभ में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक झांकी, पुरातात्विक धरोहर और ऐतिहासिक दस्तावेजों का अनूठा संग्रह प्रस्तुत किया गया है। 150 वर्ष पुराने प्रशासनिक रिकॉर्ड और ऐतिहासिक दस्तावेज महाकुंभ की ऐतिहासिक यात्रा को दर्शा रहे हैं। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, राज्य पुरातत्व निदेशालय, राज्य ललित कला अकादमी और लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान ने इस आयोजन में अपने योगदान से इसे और समृद्ध बनाया है।

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु एक विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें। कलाकुंभ हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को समझने का एक बेहतरीन अवसर है।

 

इस खबर को शेयर करें: