26 जुलाई के दिन रानी चट्टी के बगल में सरकारी आम के पेड़ काटने का मामला संज्ञान में आया था।जिसका मिर्जामुराद के वनवासी लोगों के साथ में अन्य ग्रामीण जन ने इसका विरोध किया था। इस मामले की सूचना थाना अध्यक्ष महोदय को भी कराई गई थी।
यह मामला मिर्जामुराद थाने से 500 मीटर के दायरे का है। फिर भी लकड़ी काटने वाले व्यापारियों के हौसले इतने बुलंद है कि 26 जुलाई को विरोध से पहले जितने पेड़ की टहनियों काटी थी कल दिनांक 5 अगस्त को वह सारी लकड़ीयां चुन्नू प्रजापति द्वारा हटा लिया गया है।
यह सरकारी लकड़ी किसके आदेश से हटाई गई है मालूम नहीं।प्रशासन इस मामले का संज्ञान लें और उन सरकारी लकड़ियों को जप्त कर व्यापारी पर उचित कार्यवाही करें।