![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738485972-whatsapp_image_2025-02-02_at_1.27.50_am.jpg)
कानपुर में ई-सिम कार्ड एक्टिवेट कराने के नाम पर SGST के डिप्टी कमिश्नर से 7.37 लाख की ठगी की। ठगों ने डिप्टी कमिश्नर के मोबाइल फोन को रिमोट पर लेकर हैक कर लिया।
3 दिन के लिए उनका फोन बंद करा दिया। जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने बैंक में पूछताछ की। तब साइबर फ्रॉड का पता चला।
उन्होंने 31 जनवरी को साइबर थाने में FIR दर्ज कराई। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन खातों में रुपए गए हैं उन्हें सीज कराने का प्रयास कर रही है।