Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

साइकिलिंग क्लब भदोही की ओर से रविवार को निकाली गई साइकिल यात्रा मे शामिल लोगों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने व स्वस्थ रहने का संदेश दियाlसाइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर लोगों को पर्यावरण की स्वच्छता के महत्व से परिचित करायाl कहा कि जब पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तभी स्वस्थ जीवन संभव हैlसाइकिलिंग को बैहतर व्यायाम बताया गयाl

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से क्लब के अध्यक्ष अताऊल अंसारी के नेतृत्व मे निकली गई साइकिल यात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा.एस.एस.यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके पश्चात साइकिल यात्रा शहीद तिराहा, झिलियापुल,गोपपुर,अमवा, नटवा होते हुए माधोसिंह तिराहा पहुंची

।समाजसेवी आशिफ अली गुड्डू ने सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया।साइकिलिंग क्लब की सराहना करते हुए जिस तरह पर्यावरण को को स्वच्छ रखने के लिए पौधा रोपण जरुरी है, उसी तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग जरुरी है, कहा कि साइकिल चलाना एक बेहतरीन योग है,आस पास के काम साइकिल से या पैदल करना चाहिए।


साइकिल यात्रा मे शामिल लोग  होकर घाटमपुर,जयरामपुर, घोसिया पश्चिम मोहाल, चमनगंज,भवानीपुर,नूरबाग के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है,सुबह की हवा सौ रोगों की दवा,भारत माता की जय,वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए चल रहे थेlपंचायत भवन माधोसिंह में इसका समापन किया गया।


साइकिल यात्रा में ई सहर्ष, दिलशाद अली,मो असलम, आतिफ अंसारी,सलाउद्दीन अंसारी,सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप,महमूद आलम, इम्तियाज अहमद, प्रमोद मौर्य, मैनू अली, फैज आलम,महेंद्र यादव,समीर शेख,फरमान अली आदि रहे।

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: