![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716622292-whatsapp_image_2024-05-24_at_9.44.22_pm.jpg)
चंदौली क्षेत्र के मुहमदपुर में 11 हजार का तार पिछले 6 दिन पूर्व आधी आने से गिर गया ।जिससे पूरे महमदपुर की बिजली का कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है महमदपुर गांव में ग्रामीणो को बिजलीं की सप्लाई के लिए ग्यारह हजार की सप्लाई गयी है ।
विगत 6 दिन पूर्व आयी आंधी से ग्यारह हजार की सप्लाई आंधी से गिर गयी । ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारीयो को सूचना देने के बाद भी खम्भे को दुरुस्त नही किया गया । 6 दिनों से ग्रामीण उमस भरी गर्मी में अंधेरे जीवन यापन कर रहे है । पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है गांव के दीनानाथ यादव,सुरेंद्र यादव, कांता,खरपर,रमेश,दुर्गेश,विक्रांत,अजीत,अमित, इत्यादि का कहना है
कि विभगीय लोगो को सूचना देने के बाद भी खम्भे को दुरुस्त नही किया । एक तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है तो दूसरी तरफ बिजलीं के अभाव में मोबाइल सहित सभी उपकरण शो पीस बना हुआ है । जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।
रिपोर्ट-अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366