
सैयदराजा (चंदौली) उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बरठी कमरौर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज से नौबतपुर बाजार के समीप हाइवे पर लगा स्ट्रीट लाइट कई माह से खराब होने की वजह से मानिकपुर मोड़ से लेकर नौबतपुर पिकेट तक खराब होने से अति संवेदनशील एरिया अंधेरी रात में डूबा हुआ है। परिणाम स्वरूप लोगों को अंधेरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे राहगीरों में काफी रोष व्याप्त है।
बतातें चलें कि इस महत्वपूर्ण हाइवे के सहारे अपराधिक गतिविधियों सहित अवैध वाहन सामग्री लेकर अक्सर वाहन आते जाते है। वहीं अपराधियों का आवागमन भी अक्सर होता रहता है।जिससे आवागमन करने वाले बराबर भय एवं आतंक के बीच चलने को मजबूर हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों ने अविलम्ब जिला प्रशासन से माॅग किया है कि अविलम्ब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराकर विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से किया जाय। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुरक्षित यात्रा में सुविधा मिल सके।