![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719308693-whatsapp_image_2024-06-25_at_9.41.53_am.jpg)
अपने सुपुत्र अनंत अंबानी की शादी के शुभ आशीष प्राप्ति हेतु श्रीमती
नीता अंबानी द्वारा बाबा विश्वनाथ के चरणों में निमंत्रण पत्र अर्पित किया
गया l
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के उपरांत श्रीमती नीता
अंबानी द्वारा माता विशालाक्षी शक्ति पीठ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी
शादी का निमंत्रण पत्र माता के चरणो मे अर्पित कराया गया l अंबानी
परिवार द्वारा दान स्वरूप श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 51
लाख तथा माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड रुपए की धनराशि भेंट
की गई l
रिपोर्ट शोक कुमार गुप्ता