![Shaurya News India](backend/newsphotos/1677653469-IMG-20230301-WA0015.jpg)
बांदा- प्रेम-प्रसंग के चलते बेटी ने प्रेमी व साथी से पिता की हत्या कराई थी। इस पर पुलिस ने बेटी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। चंद्रायल गांव में हुई पूर्व बीडीसी सदस्य की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते बेटी ने ही प्रेमी के साथ पिता की हत्या की साज़िश रची और प्रेमी व उसके साथी ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद कुल्हाड़ी से काटकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक की बेटी समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रयल गांव की है जहां पर 25 तारीख की शाम को यह मोती लाल यादव अपनी खेत की रखवाली को लेकर रुका था उसी बीच मृतक की बेटी सरवन ने अपने प्रेमी को फोन करके बताया उसी समय प्रेमी अपने साथी सहित पहुंचकर मोतीलाल की लाठी डंडा कुल्हाड़ी से हत्या कर दी 48 घंटे के अंदर थाना बिसंडा पुलिस ने मृतक की बेटी व प्रेमी सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
बरामदे की एक आदत डंडा एक आदत कुल्हाड़ी एक आदत मटक्का मोबाइल व टूटी हुई सिम एक अभियुक्त श्रावण का मोबाइल घटना के समय पहने हुए औरतों के कपड़े कुल 6 मॉडल सेल समूह में नमूना मोहर गिटार करने वाली टीम
रिपोर्ट- सुनील यादव