![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726735110-whatsapp_image_2024-09-18_at_7.39.12_pm.jpg)
चंदौली भाजपा नेता अरविंद पांडेय और गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने वाराणसी स्थित निज आवास पर आयुष राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश दयाशंकर मिश्रा दयालु से भेट कर 15 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को पतित पावनी पश्चिमी वाहिनी माँ गंगा के सुप्रसिद्ध घाट पर गंगा सेवा समिति द्वारा अनवरत देव दीपावली गंगा महोत्सव के पंद्रह्वे आयोजन के लिए बतौर मुख्यातिथि के लिए आमंत्रित किया। मंत्री जी ने आमंत्रण सहर्ष स्वीकार करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए अग्रिम शुभकामनाये प्रदान किया।
गंगा सेवा समिति द्वारा दैनिक संध्या आरती, गंगा घाट की विस्तृत विकास, संस्था द्वारा किये गए सामाजिक कार्यो के बारे मे विस्तृत चर्चा हुई। माननीय मंत्री जी ने संस्था द्वारा किये गए अनवरत 15 वर्षो की कठिन तपस्या एवम बलुआ गंगा घाट के विस्तार के लिए समिति का मुक्त कंठ से अभिवादन किया।
रिपोर्ट अलीम हाशमी