Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह"अलगू" का आज रामनगर में भव्य स्वागत किया गया

डीसीएफ चेयरमैन बनने के बाद प्रथम रामनगर आगमन पर डीसीएफ अध्यक्ष का स्वागत भाजपा(युवा मोर्चा)के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संतोष द्विवेदी"एडवोकेट" की अगुवाई में किया गया

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए डीसीएफ चेयरमैन राकेश सिंह"अलगू" ने कहा की डीसीएफ की कई जनहित योजनाएं से आम जनता को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा

उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय अमित शाह जी का सहकारी समितियां के उत्थान पर विशेष जोर है सहकारी समितियों को जनहित की कई सुविधाएं दी जा रही है

उन्होंने कहा शीघ्र ही रामनगर में कैंप लगाकर आमजनता का सहकारी बैंकों का खाता खोलना की योजना बनाई गई है लोगों को सहकारी बैंकों से जोड़ना डीसीएफ का लक्ष्य होगा

डीसीएफ द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए

भी पूरा प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री संतोष द्विवेदी,नंदलाल चौहान, मनोज श्रीवास्तव,  कुलदीप सेठ ,जय सिंह चौहान,प्रमोद साहनी,पंकज चौरसिया,डब्लू चौरसिया,ऋषभ सिन्हा,

मुरारी लाल गुप्ता,त्रिशाल पाठक,राहुल गुप्ता,करन चौरसिया इत्यादि उपस्थित थे।

रिपोट रोशनी

इस खबर को शेयर करें: