वाराणसीः महाशिवरात्रि को देखते हुए डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार एव ए, डीसीपी चंद्रकांत मीणा की उपस्तिथि में चेतगंज स्थित कार्यालय में एक बैठक आहूत किया गया. जिसमें सभी वर्गो के गणमान्य लोगो को बुला कर सबकी राय ली गई जो भी समस्याएं होती है उस विषय पर भी विशेष चर्चा हुई जिससे इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके कोई भी नई परंपरा नही होगी जो भी शिव बारात निकाली जाती है उसे भी सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा की गई बैठक में एसीपी चेतगंज नीतू व प्रभारी चौक विमल कुमार मिश्रा सहित अजय वर्मा ,जंतलेश्वर यादव शकील जादूगर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।