Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली चहनिया ग्राम पंचायत सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में हुए विकास कार्यो का सर्वे शनिवार को वाराणसी मण्डल से जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार ने किया ।

 

पूरे गांव में घूमकर विकास कार्यो को देखकर सराहना करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही ।
सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव में पहुँचे डीडीओ अशोक कुमार चौरसिया व एडीओ आइएसडी रविशंकर प्रसाद सर्व प्रथम राजकीय पशु चिकित्सालय पहुँचे ,जहां कार्य देखकर खुश हो गये ।

इसके बाद मनरेगा पार्क,चौड़ी मार्ग इंटरलॉकिंग,राशन गोदाम ,दोनो अमृत सरोवर,लाभार्थी आवास को एक एक घर जाकर,पंचायत भवन,बिद्यालय का बाउंड्री आदि का निरीक्षण किया ।

 

वही ग्रामीणों से वार्ता किया । गौरतलब है कि ग्राम प्रधान को विकास कार्य कराने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार ,मुख्यमंत्री पुरस्कार, मण्डल में डॉ0 राम मनोहर लोहिया पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।

गांव में कार्यो का निरीक्षण करने के बाद अधिकारीद्वय ने कहा कि जिस तरह से गांव में कार्य हुआ है वह काबिले तारीफ है । ग्राम पंचायत में तीन साल में जितना भी कार्य युवा प्रधान द्वारा हुआ है ।

 

वह ईमानदारी पूर्वक हुआ है । उत्तर प्रदेश में जितने भी योजनाएं चल रही है इस गांव में लगभग दिखने को मिल रही है ।

उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय व मनरेगा पार्क की आधी अधूरी पड़ी बाउंड्री को पूर्ण कराने के लिए प्रधान को आईडी उपलब्ध कराऊंगा । इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,गोपाल दास,पंचायत सहायक सोनाली मिश्रा,रोजगार सेवक अजय कुमार आदि उपस्थित थे ।

  रिपोर्ट आलिम हाशमी 

इस खबर को शेयर करें: