![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721805412-whatsapp_image_2024-07-23_at_9.32.21_pm.jpg)
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के पास नहर में एक युवती का शव उतराया हुआ मिलने से सनसनी फैल गई । अज्ञात युवती का शव देखने के लिए लोगों की भीड़ नहर किनारे उमड़ पड़ी । सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई । शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई ।
बेलवानी गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवती का शव उतराया हुआ था । शव देख लोग शोर मचाने लगे । वही शव को देखकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रमीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई । वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव के शिनाख्त में जुट गई । लोगों की माने तो युवती का शव भुपौली नहर से होते हुए बहकर आ रही थी ।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक अज्ञात युवती का शव नहर में बरामद हुआ है । शव की शिनाख्त अभी नही हो पाई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।