Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास के किशोर 16 वर्सीय प्रशांत यादव का शव चंद्रावती घाट के किनारे तीन दिन बाद मिला । गांव में शुक्रवार की दोपहर में होली खेलने के बाद गंगा स्नान करने गया किशोर गंगा में डूब गया था । शव मिलने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया ।
महुआरीखास गांव के रहने वाले अनिल यादव का पुत्र प्रशांत यादव चहनियां स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 9 का छात्र था । शुक्रवार को परिजनो और ग्रामीणों संग होली खेलकर अपने चार पांच दोस्तो संग महुआरीखास गांव के ही घाट पर गंगा में स्नान करने लगा । अचानक पांव फिसलने पर वह गंगा की गोद मे समाहित हो गया था । शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने महुआरीखास, सराय,बलुआ,महुअर,विजयी के पूरा,गनेशपूरा,हरधन,सोनबरसा,टांडा घाट तक तलाश किया । रविवार को पुनः प्रधान सत्येंद्र सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेन्द्र गुप्ता अलग अलग टीम बनाकर नावों से गंगा किनारे किनारे तलाश किया । तीन दिन बाद शव वाराणसी जनपद के चंद्रावती घाट के किनारे मिला । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया ।शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजनों पिता अनिल यादव,मां मालती देवी,बहन नगीना,भाई आलोक और परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा ।

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

इस खबर को शेयर करें: