![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713159974-Annotation_2024-04-15_112019.png)
वाराणसीः लोहता थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में आज रविवार की शाम को वरुणा नदी में तैरती हुई अज्ञात युवती का शव लोहता पुलिस ने बरामद की।वरुणा नदी के पानी में स्थानीय लोगों के द्वारा अज्ञात युवती का शव तैरता हुआ देखा गया।
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना लोहता पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाते हुए लोगो से पहचान कराने की कोसिस किया, पर पता नही चल सका।
सूचना पाकर मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष बताया गया है। युवती का शव पूर्ण रूप से सड़ गई थी। मृतका शूट पहनी थी तथा शरीर पानी में फुल जाने से फट गई थी,और दुर्गंध दे रही थी।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता