![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738833005-whatsapp_image_2025-02-04_at_9.01.05_pm.jpg)
झांसी के जीएसटी ऑफिस के एडिशनल कमिश्नर के वीसी रूम में प्रधान सहायक की लाश मिली है। कमरे में बाहर से कुंडी लगी थी
और ऑफिस बंद हो चुका था। फोन नहीं उठाने पर पत्नी और पिता ढूंढ़ते हुए ऑफिस पहुंचे तो कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी।
जब गेट खोला तो बेड पर प्रधान सहायक मृत पड़े थे। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जीएसटी विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।