![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653384237-download (1).jpg)
सहारनपुरः जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां आठ माह की गर्भवती महिला का शव कब्र से निकाल कर तफ्तीश की गई क्योंकि उसके परिजनों को शक था की उसकी हत्या हुई है. हत्या के तफ्तीश के बाद पुलिस ने उसके आरोपी पती को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नौ दिन पहले एक मस्जिद में मृत पाई गई थी.
कुतुबशेर क्षेत्र की एक मस्जिद के इमाम, उस्मान हुसैन के रूप में चिह्न्ति आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि तांत्रिक अनुष्ठानों का उपयोग करके उसे पता चला कि उसकी पत्नी एक लड़की को जन्म देने वाली थी. उसने अपनी पत्नी को गर्भपात कराने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. जिसके बाद 12 मई को, मृतका को बालकनी में ले गया और कुछ तांत्रिक अनुष्ठान करते हुए उसे नीचे धकेल दिया. मरने के बाद शव को कब्रिस्तान में दफना दिया..
मृतका की मां को शक हुआ और उसने 20 मई को कुतुबशेर क्षेत्र के सहारनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायतकर्ता ने एसएसपी आकाश तोमर और जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह से संपर्क किया था.
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सहारनपुर के एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हमने आरोपी को उसकी सांस की शिकायत के आधार पर एक अस्पताल से गिरफ्तार किया.
रिपोर्ट- रामविलास यादव