![Shaurya News India](backend/newsphotos/1719140145-whatsapp_image_2024-06-23_at_1.33.26_pm.jpg)
वाराणसी। थाना मंडुवाडीह क्षेत्र के चांदपुर इंडस्ट्रियल स्टेट मे शनिवार देर शाम को एक अज्ञात युवक का शव मिला।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पार्षद राजेश कन्नौजिया को दी।
पार्षद ने मंडुआडीह पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने बताया कि युवक काफी देर से बैठा था। कुछ देर बाद वह नीचे गिर गया।
सूचना मिलते हमारी पुलिस उसे डॉक्टर के पास ले गई जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस शव अपने को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला