![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714647345-4302a23d-2908-40fa-85f5-e3f5217ef906.jpg)
वाराणसीः आराजी लाइन रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी के अंतर्गत छत्तोनी कोटवा स्थित गंगा के किनारे नहर केनाल में सुबह तड़के लक्ष्मी पाल का शव मिली. मामले की जानकारी होते हुए सनसनी फ़ैल गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची अखरी चौकी इंचार्ज ओम नारायण शर्मा महिला की डेड बॉडी नहर से निकलवाई और पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता