Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सारनाथ के सरायमोहना चौकी अंतर्गत कोटवा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने युवक को नीम के पेड़ से लटकते हुए देखा। इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक के मामा मनोज ने बताया कि भोलू गोंड (18) विद्याबिहार इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था। इसके साथ ही वह मजदूरी का कार्य करता था। मामा के अनुसार, घर में आर्थिक तंगी से भोलू परेशान रहा करता था। इसकी वजह से वह स्कूल भी कम ही जाया करता था।


बीती रात को भोलू घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया। सुबह जब पड़ोसी टहल रहे थे, उसी समय घर के बगल में नीम के पेड़ से शव को लटकते हुए देखा।
मृतक की माता निशा देवी की मौत पहले ही हो चुकी है,

जिस कारण मृतक अपने दो बहनों के साथ अपने नाना रामप्रसाद के यहां रहता था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

पिता महावीर घर से बाहर किसी आश्रम में रहते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

इस खबर को शेयर करें: