Mirzapur: विकास खण्ड-जमालपुर,मीरजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-मनऊर के बरवां निवासी अनिल कुमार का पुत्र राम अशीष,उम्र लगभग 11वर्ष का बकरी चराते वक्त गहरे तालाब में डूबने से मौत हो गया।यह कक्षा 6 में पढ़ता था तथा आज छुट्टी के दिन अन्य बच्चों के साथ बकरी चराने चला गया था।
बता दें कि ग्राम पंचायत-मनऊर के पुराबालम मौजा में वाराणसी के सोला सिंह निवासी भगवानपुर का जमीन है,जिसमें एक छोटा सा एक कमरे का मकान है तथा बगल में ही दस विस्वा में मछली पालन के लिए तालाब बना हुआ है।
उसी तालाब के किनारे तीन-चार बच्चों के साथ बकरी चरा रहा राम अशीष अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया।साथ बकरी चरा रहे बच्चे राम अशीष को डूबते देख कर शोर मचाते हुए भाग कर गांव वालों को सूचना दिए,लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था। ग्रामीणों द्वारा निकाले जाने के बाद मृतक के पुरे शरीर पर राख मल कर बचाने का काफी प्रयास किया गया,लेकिन बचाने में असफल रहे।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस विभाग को दे दी गई है,खबर लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही की जा रही है।