Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुराः तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में बृहस्पतिवार को भीड़ में दबकर एक श्रद्धालु की मौत हो गई।

 इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के चलते दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की तबीयत लगभग हर दिन बिगड़ती है।

 आराध्य के दर्शन करने की चाहत में सुबह से भीड़ का दबाव बढ़ने लगा। समय बीतने के साथ यह रेला बढ़ता गया। बांके बिहारी मंदिर में सुबह करीब 10:40 पर एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 

मंदिर के सुरक्षा गार्ड भीड़ से निकलकर गेट नंबर-1 से बाहर ले गए। इसके बाद पुलिस और गार्ड उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां डॉक्टर तन्वी दुआ ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। श्रद्धालु की पहचान नहीं हो सकी है। उम्र लगभग 35 वर्ष के करीब है। उसके पास हल्दीराम का बिल, कंघा, चश्मा मिला है। एसआई अशोक कौशिक श्रद्धालु की पहचान कराने के प्रयास कर रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें: